Posts

Showing posts with the label Animal discovery facts

Animal discovery facts

Image
              Animal discovery facts आज हम जानवरों से जुड़ी कुछ ख़ास बातों के बारे में जिक्र करेंगे। आज हम आपको बताएंगे जानवरों के बारे में ऐसी बातें जो शायद आपको ना पता हो, और ये बातें जाननी बहुत ज़रूरी भी हैं। इसे हमने animal discovery facts कहा है, क्यूंकि ये वो बातें हैं जो इन जानवरों में पहले से ही मौजूद थीं, मगर उनकी खोज की गई है, जिससे हमें उनके बारे में ये बातें पता लगी हैं। जिन जानवरों के बारे में आज हम आपको बताएंगे उनमें कुछ पालतू जानवर भी हैं, इसलिए ये जानकारी सभी के लिए बहुत ही ज़रूरी है, तो इस जानकारी को पूरा पढ़ें। 1- Lion (शेर) जैसा कि हम जानते हैं कि शेर को जंगल का राजा कहा जाता है। शेर बिल्लियों की दूसरी सबसे बड़ी नस्ल है। इसकी उम्र लगभग  12 से 15 साल तक होती है। शेर की दहाड़ में इतना दम होता है कि इसकी दहाड़  8 किलोमीटर की दूरी से भी सुनी जा सकती है। एक वयस्क शेर का वज़न  250 किलोग्राम तक होता है। शेर हमेशा झुंड में ही रहते हैं। इनके झुंड में शिकार हमेशा शेरनियां ही करती हैं, मगर खाने का हक प...