Posts

Showing posts with the label What are the 7 wonders of the world

New 7 wonders of the world

Image
          New 7 wonders of the world आज हम दुनियां के नए सात अजूबों के बारे में बात करेंगे। हम आपको बताएंगे कि ये अजूबे कौन कौन से हैं, कहां स्थित हैं, क्या है इनके पीछे का इतिहास, ये अजूबे क्यूं कहलाते हैं, और भी बहुत कुछ। दुनियां के पुराने 7 अजूबे (Old 7 wonders of the world):- दुनियां के  7 अजूबे  2200 साल पहले आए थे। उस समय के  7 अजूबे यह थे,, (1) ग्रेट पिरामिड ऑफ गिजा (2) हैंगिंग गार्डन ऑफ बेबीलोन (3) टेंपल ऑफ ऑर्टोमिस (4) स्टैचू ऑफ ज़ियुस अट ओलंपिया (5) माऊसोलस का मक़बरा (6) लाइट हाउस ऑफ अलक्संदिरा (7) कोलोसुस ऑफ रोंडेज अब इन सात अजूबों में सिर्फ ग्रेट पिरामिड ऑफ गिजा बचा हुआ है, और इसे सात अजूबों से अलग एक विशेष स्थान दिया गया है। बाकी सब अब नष्ट हो गए हैं। दुनियां के नए 7 अजूबे (New 7 wonders of the world):- साल 1999 में सात अजूबों को नए तरीके से सामने लाने की बात शुरू हुई। इसके लिए कनाडा में एक साइट बनवाई, जिसमें विश्व भर की  200 कलाकृतियों के बारे में जानकारी थी और एक पोल शुरू हुआ, जिसमें इन...